सिलीगुड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)। जूता के विशेष सोल बनाकर करोड़ों रूपये की विदेशी सोना के बिस्कुट सिलीगुड़ी के रास्ते दिल्ली में तस्करी कांड का डीआरआई ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के नाम निजामुद्दीन (52) और अनसारुल खान (42) है। निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश का और अनसारुल धनबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी सोना सिलीगुड़ी के रास्ते दिल्ली में तस्करी होने वाली है। तस्करी के लिए दो तस्कर करोड़ों का सोना लेकर अगरतला रानी कमलापति ट्रेन के (एस-6) और (एस-8) नंबर बोगी में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए है। इसी सूचना के आधार पर सोमवार रात को ट्रेन के एनजेपी स्टेशन पहुंचने से पहले डीआरआई की टीम स्टेशन पर पहुंच गई। इसके बाद डीआरआई की टीम ने ट्रेन के बोगी में अभियान चलाकर निजामुद्दीन और अनसारुल खान को पकड़ लिया। बाद में दोनों को सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट ले जाया गया। जहां पर तलाशी के दौरान डीआरआई की टीम को निजामुद्दीन और अनसारुल के जूते के नीचे बने विशेष सोल से 16 पीस सोना की बिस्कुट बरामद हुई।
सोने का कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाने पर तस्करी के आरोप में दोनों को डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोने का वजन 2 किलो 355 किलो ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 40 लाख से अधिक है। वहीं, डीआरआई ने दोनों का फर्जी वोटर कार्ड भी बरामद किया है। जिसके माध्यम से दोनों ने ट्रेन का टिकट बनवाया था। आज दोनों तस्करों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी पुराना सोना तस्कर है। कुछ वर्ष पहले भी ये दोनों सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है। डीआरआई पूरे मामले की जांच कर रही है।