जटिल बीमारी से ग्रसित डेढ़ माह का शुभो, परिवार ने इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार

सिलीगुड़ी, 14 मई (नि.सं.)। डेढ़ माह का शुभो साहा जन्म से ही एक जटिल बीमारी से ग्रसित है। परिजनों ने इलाज के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि कार्तिक साहा व लक्ष्मी साहा डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के पूर्व फकदाई बाड़ी के रहने वाले है। मां लक्ष्मी साहा ने इसी वर्ष 26 मार्च को दिल्ली में एक पुत्र संतान को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही शुभो साहा जटिल बीमारी से ग्रसित था। परिवार ने जन्म के बाद दिल्ली में कई जगहों में डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में शुभो को लेकर परिवार सिलीगुड़ी आ गया। बाद में शुभो को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया तो, डॉक्टरों ने शुभो को बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिवार ने शुभो को माटीगाड़ा के एक निजी अस्पताल में दिखाया। जहां अस्पताल प्रशासन ने परिवार को इलाज के लिए करीब पांच लाख रुपये खर्च होने की जानकारी दी।दरअसल, शुभो के पिता कार्तिक साहा फर्नीचर बनाने का काम करते थे। जो भी अब नहीं है। इस स्थिति में परिवार का इतना भारी रकम जुगाड़ करना असंभव है। जिस वजह परिवार बेटे के इलाज के लिए चिंतित है। परिवार ने लोगों से बेटे के इलाज में मदद के लिए गुहार लगाई है। अगर कोई जटिल बीमारी से ग्रसित डेढ़ महीने के शुभो का मदद करना चाहते है तो इस नंबर 9382134117 पर संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *