सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। दीपावली और काली पूजा के समय शहर में अवैध रूप से रात के समय जुआ का अड्डा लगना शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार मेट्रोपॉलिटन की माटीगाड़ा थाना पहले से ही काफी सक्रिय हो चुकी है। पुलिस ने पूजा के पहले से ही इन जुआ के अड्डे पर रेड करना शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में बीती रात माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर अभियान चलाकर जुआ के अड्डे से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम शंकर पासवान, इमानुल हक, अमीरुल इस्लाम, निर्मल सिंह, हरेंद्र साह, बहुरल इस्लाम, रमेश सिंह और एमडी फिरोज है। इन लोगों के पास से पुलिस को करीब नगद 20 हजार रुपये भी जब्त किए है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आठों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।