सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस की सादे पोशाक की पुलिस ने फूलबाड़ी 2 अंचल के पश्चिम धनतला के सालबागान इलाके में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मंसूर अली, शाह आलम, गोपाल सरकार, शाहजहान आलम, साजेन मोहम्मद और नजीबर रहमान है।
बताया गया है कि इलाके में लंबे समय से बाहरी लोगों और स्थानीय लोगों द्वारा जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा था। आज एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अचानक उक्त जुए के अड्डे मेें छापेमारी की।
इस दौरान मौके से कई लोग भाग गए,लेकिन पुलिस ने 6 लोगों को छह लोगों को पकड़ने में कामयाब रही। घटनास्थल से 3 बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।