सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड अंतर्गत जंक्शन गेट बजार इलाके में आगजनी की घटना घटी है। इस आगजनी में तीन दुकान जलकर राख हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार देर रात धुंआ निकलते देखा गया।
इसके बाद अचानक आग की लपट उठाने लगी। देखते-देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। इधर, सूचना मिलते ही दमकल की इंजन मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।दमकल विभाग मामले की जांच कर रही है।