उच्च माध्यमिक की बाकी परीक्षाएं आगामी जून महीने में होगी। वहीं, ग्यारहवीं कक्षा के सभी छात्र – छात्राएं को उत्तीर्ण किया जायेगा। आज शाम नवान्न में एक पत्रकार सम्मेलन कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी है।
ज्ञात हो कि कोरोना के कारण उच्च माध्यमिक की परीक्षा व ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बाद में शिक्षा विभाग ने फैसला किया कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को उत्तीर्ण किया जायेगा। आज मुख्यमंत्री ने 11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को भी उत्तीर्ण करने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं जून महीने में होगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा हो गयी है। परीक्षा के खाताओं को देखा जा रहा है। परीक्षा का रिजल्ट को जल्द ही प्रकाशित की जायेगा। कोरोना वायरस के प्रकोप कम होने के बाद काॅलेज व विश्वविद्यालय में केवल फाइनल ईयर का परीक्षा होगा।