सिलीगुड़ी,18 जनवरी (नि.सं.)। आरजी कर मामले में सियालदह कोर्ट ने संजय राय को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान सोमवार को किया जायेगा। अकेले संजय राय को दोषी ठहराने पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के जूनियर डॉक्टर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन पर उतर आये।
जूनियर डॉक्टरों का दावा है कि इस घटना के पीछे संजय राय अकेले नहीं हैं और भी कई लोग शामिल है। राज्य और केंद्र की सीबीआई ने हाथ मिला लिया है। यह आरोप लगाते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल के डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। प्रदर्शन के साथ-साथ उन्होंने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया।
इस संबंध में डॉ शहरयार आलम ने कहा आरजी कर कांड में संजय राय अकेले दोषी नहीं हैं, कई अन्य लोग भी शामिल है। हम आज के फैसले से खुश नहीं हैं। दूसरी ओर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की छात्रा सहेली मुखर्जी ने कहा, हमें लगता है कि इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हैं। उन्होंने मांग की कि असली आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
आरजी कर मामले में संजय राय दोषी करार, फैसले से नाराज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन
18
Jan
Jan