सिलीगुड़ी, अक्टूबर (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल और हड़ताल के कारण विभिन्न विभागों में डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीजों व परिजनों ने सेवा नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी। गुस्साई भीड़ ने अधीक्षक कार्यालय में तोड़-फोड़ भी की। घटना को लेकर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काफी तनाव का माहौल देखा गया। घटना में तीन लोगों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है।
बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल चल रही है। जिसके कारण विभिन्न विभागों में डॉक्टर नहीं हैं। हर दिन मरीज आ रहे हैं और बिना इलाज के घर लौट जा रहे हैं। आरोप है कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मनोरोग विभाग में कोई डॉक्टर नहीं है। सोमवार को कई मरीज आकर लौट गए है।
इसके बाद मंगलवार सुबह से ही मरीज मनोरोग विभाग में लाइन में खड़े थे। आरोप है कि डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों का नाम दर्ज नहीं किया जा रहा है। इससे इस्लामपुर, राजगंज, जलपाईगुड़ी समेत विभिन्न जगहों से आये मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टर न होने कारण उन्होंने क्षोभ प्रकट किया।
बाद में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के साथ अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई। यहां तक कि वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों को भी कथित तौर पर पीटा गया। इसके बाद मेडिकल परिसर में व्यापक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। दूसरी ओर, घटना की सूचना पाकर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया।