जुनून के आगे गरीबी पड़ी फीकी, कर्मचारी के बेटे को मिली माध्यमिक परीक्षा में सफलता, इंजीनियर बनने के लिए लगाई मदद की गुहार

सिलीगुड़ी, 9 जून (नि.सं.)। आर्थिक तंगी को दरकिनार कर सिलीगुड़ी के हृदय कुंडू माध्यमिक परीक्षा में 616 नंबर पाकर शहर का नाम रौशन किया है। हृदय कुंडू सूर्यनगर मास्टर प्रीतनाथ मेमोरियल माध्यमिक विद्यालय का छात्र है। पिता आनंद कुंडू एक किराना दुकान के कर्मचारी हैं। उसकी मां स्मृति कुंडू लोगों के घरों में काम करती हैं। वे लोग सिलीगुड़ी के मध्य शांतिनगर इलाके में किराए के मकान में रहते हैं।आनंद कुंडू किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं और अपने बेटे की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं।


हालांकि, वह माध्यमिक परीक्षा में अपने बेटे की सफलता से खुश हैं। आनंद कुंडू और स्मृति देवी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भविष्य में उनके बेटे के इंजीनियर बनने के सपने को कैसे पूरा किया होगा। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के पार्षद लक्ष्मी पाल व वार्ड के कुछ सदस्यों ने हृदय कुंंडू के घर जाकर फूलों का गुलदस्ता देकर उसे सम्मानित किया। साथ उन लोगों ने हृदय कुंंडू किताबें और कलम सहित कुछ रूपये भी सौंपे।

हृदय कुंंडू ने कहा कि हृदय कुंंडू ने कहा कि मैं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता हूं। लेकिन आर्थिक कमजोरी ने उसके सपने के सामने रोड़ा बन गई है। हृदय कुंंडू ने सभी से अपने सपने को पूरा करने में मदद करने की अपील की है।


वहीं, वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल ने कहा परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी हृदय कुंडू ने माध्यमिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो हम सब उसकी मदद करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *