जूता के अंदर से 1 करोड़ 20 लाख का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। जूता में विशेष जगह बनाकर आस्ट्रेलिया का सोना सिलीगुड़ी के रास्ते यूपी के गोरखपुर में तस्करी कांड का डीआरआई की टीम ने पर्दाफाश किया है। डीआरआई की टीम ने तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम सरवन कसौधन (23), अजय गुप्ता (24) और आलोक कुमार (20) है। इनमें सरवन और आलोक उत्तर प्रदेश और अजय कोलकाता का निवासी है।


मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि भूटान से सिलीगुड़ी के रास्ते यूपी में सोना की तस्करी की जा रही है। इसकी सूचना पर डीआरआई की टीम ने फाटापुकुर पानीकौरी टोल प्लाजा के पास अभियान चलाया। इस दौरान सिलीगुड़ी की तरफ आ रही एक यात्री वाहन गाड़ी को रोककर उसमें बैठे तीन युवक को हिरासत में लेकर डीआरआई सिलीगुड़ी स्थित कार्यालय ले आया। जब तीनों युवकों की बारीकी से तलाशी ली गई तो जूते के अंदर से 4 पीस सोना का बिस्कुट बरामद हुआ।जिसमें ऑस्ट्रेलिया मार्का है।

बरामद सोने का वजन 2 किलो है। जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 20 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है।  सोना से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाने पर डीआरआई ने सोना तस्करी के आरोप में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आज तीनों युवकों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।


डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एक अन्तर्राष्ट्रीय सोना तस्करी का मामला है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 23 मई को तीनों युवक जयगांव गया था। जहां पर भूटानी एक महिला ने सोना दिया था।  

डीआरआई पक्ष के वकील त्रिदीप साहा ने कहा कि सिलीगुड़ी से अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्करी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों को अदालत ने सोमवार तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। बरामद सोना आस्ट्रेलिया का है। वहीं, उन्होंने कहा कि डीआरआई भूटानी महिला की तलाश भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *