सिलीगुड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने दोस्त पर हमले के आरोप एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, जबकि एक और दोस्त फरार बताया जा रहा है। आरोपी का नाम अजय विश्वास है। वहीं, फरार दोस्त संजय विश्वास की पुलिस तलाश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गत 9 तारीख को भूपेंद्रनगर में जुए को लेकर अजय विश्वास व संजय विश्वास नामक दो भाइयों का समीर दे के साथ विवाद हो गया। आरोप है की दोनों भाइयों ने समीर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायल समीर की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय विश्वास को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका भाई संजय विश्वास पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार अजय विश्वास को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।