खोरीबाड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में जयगांव से शुरू की गई साइकिल रैली आज एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांगा से पानीटंकी, गौरसिंह जोत, पीडब्लूडी होते हुए एसएसबी 19वीं बटालियन क्षेत्र में प्रवेश किया।
एसएसबी 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाष चंद नेगी ने कहा कि 17 सितंबर से शुरू हुई साइकिल रैली लगभग 2350 किलोमीटर जयगांव से केवडिया गुजरात तक 27 अक्टूबर को पहुंचेगी।
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर एसएसबी की ओर से श्रधांजलि अर्पित करेंगे। उन्होने कहा कि देश को जोड़ने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है। मद्देनजर साइकिल रैली देश को एकता का संदेश देंगे। इस दौरान एसएसबी के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।