राजगंज 25 जनवरी (नि.सं.)।अलग कामतापुरी राज्य व भाषा की मांग में आंदोलन में शहीद हुए जगदीश चन्द्र राय और गजान राय की याद में शनिवार को कामतापुरी सांस्कृतिक संगठन की तरफ शहीद दिवस मनाया गया।
संगठनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 1987 में अलग कामतापुरी राज्य व भाषा की मांग में अलताग्राम स्टेशन में रेल रोको आन्दोलन किया गया था। इस दौरान गोली लगने से जगदीश चन्द्र राय और गजान राय की मौत हो गयी थी। इसके बाद से हर साल 25 जनवरी को संगठन की तरफ से उनकी याद में शहीद दिवस के रूप में पालन किया जाता है।