राजगंज, ,22 जुलाई (नि.सं.)। कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीण पक्की सड़क की मांग को लेकर राजकीय सड़क पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। आज इलाका वासियों ने राजगंज ब्लॉक के जोटियाकाली-गाडरा राजकीय सड़क पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं लोगों ने बांस के बैरीकेट और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
राजगंज के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के पश्चिम बालाबाड़ी की उक्त कच्ची सड़क से कई गांवों के लोग आवाजाही करते है। लालस्कूल बालाबाड़ी से पश्चिम बालाबाड़ी तक करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र है। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 7 गांवों के लोगों को किसी भी काम के लिये जाने के लिए इस सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। खासकर बारिश के मौसम में कीचड़ और जलजमाव के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसकी जानकारी नेता व प्रशासन को होने के बावजूद उक्त सड़क को पक्का नहीं किया जा रहा है। निवासियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन जारी रखेंगे। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही राजगंज के जॉइंट बीडीओ और राजगंज पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल बेडमिशाली सड़क निर्माण का आश्वासन देने के बाद लोगों ने पथावरोध हटाया।