सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम को नए सिरे से सजाने का कार्य शुरू किया गया है। दूसरी तरफ अंधेरा होते ही कंचनजंघा स्टेडियम इलाके में असामाजिक कार्य बढ़ रहा है। जिस वजह से स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठने लगे है।
दरअसल, स्टेडियम के मेला ग्राऊंड से लेकर कंचनजंघा स्टेडियम के मल्टीजिम एरिया तक शाम होते ही सुनसान हो जाता है। हालांकि इससे पहले यह इलाका हॉस्टल से गुलजार रहता था। लेकिन वर्तमान में हॉस्टल नहीं होने से असामाजिक गतिविधियों में इजाफा हो गया है। गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 से सटी गैलरी के अंदर शराब की बोतल हमेशा पड़ी मिलती है। जिससे स्वाभाविक रूप से स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है।
इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के महासचिव कुंतल गोस्वामी ने कहा कि स्टेडियम संलग्न इलाके में इस तरह की हड़कत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले को देखेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्रशासन और सिलीगुड़ी नगर निगम को दूंगा।
दूसरी तरफ, खेल प्रेमी अनूप बसु ने कहा कि कंचनजंघा स्टेडियम को नए सिरे से सजाने का काम शुरू हुआ है। कई लोग बाहर से काम करने के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि मेयर से स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की मांग करेंगे।
वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने कहा कि चारदीवारी,सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरे इंतजाम कर रहे है। स्टेडियम के आस - पास होने वाली सभी छिटपुट घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे।