कचरे के ढेर से उठती दुर्गंध से निवासी परेशान, उप प्रधान ने जल्द समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन

राजगंज,4 मई (नि.सं.)। आमबाड़ी के निवासी गंदे कचरे की दुर्गंध से परेशान हो गये है। आमबाड़ी हाट का सारा कचरा उस इलाके के पास फेंका जाता है। इलाका डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गया है। इसको लेकर कई वर्षों से रहवासियों में रोष है।


राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत खरखरिया हाट इलाके में आमबाड़ी हाट के नाम से जाना जाता है। वह बाजार जिला परिषद के अधीन में है। यहां सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और शुक्रवार को बाजार लगता है। साथ ही यहां स्थायी दुकानों वाला एक बाजार भी है। आबादी वाले इलाके के उस बाजार में राजगंज ब्लॉक के अलावा सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी जिले के व्यवसायी भी आते हैं। लेकिन बाजार में गंदा कूड़ा डालने के लिए कोई निश्चित जगह नहीं है।

जिसके वजह से बाजार के पास में एक जगह कूड़ा फेंका जाता है। वहां कई घर,दुकानें,दो हाई स्कूल और एक उपस्वास्थ्य केंद्र हैं। उस गंदे कचरे की दुर्गंध से स्थानीय लोगों का वहां रहना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं सड़क पर चलने वाले लोगों को भी अपना नाक बंद कर वहां से गुजरना पड़ता है।


एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह वहां खाने की छोटी-सी दुकान चलाती थी लेकिन बदबू के कारण ग्राहक उनके दुकान पर नहीं आना नहीं चाहते थे। इसलिए मजबूरी में उन्हें दुकान बंद करनी पड़ी।

आमबाड़ी व्यवसायी समिति के सचिव सुबल सरकार ने कहा कि कम से कम 15 साल से बाजार की सारी गंदगी यहां डाली जा रही है। बदबू से आसपास के लोगों में रोष है। मामले की जानकारी पहले ही प्रशासन को दी जा चुकी है। शीघ्र व्यवस्था करने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को लिखित में अवगत करा दिया जाएगा।

स्थानीय निवासी तथा ग्राम पंचायत के उप प्रधान तुषार कांति दत्त ने जल्द ही हाट के प्रबंधन व ग्राम पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *