कूड़ा-कचरा साफ करने के लिए बाजार की दुकानों को प्रतिदिन देने होंगे 10 रुपये

सिलीगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों और वाणिज्यिक केंद्रों को कचरामुक्त व साफ सुथरा रखने के लिए अब से कंजर्वेंसी सर्विस चार्ज लिया जाएगा। सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए यह पहल की है।


बताया गया है कि प्रत्येक बाजार में मछली और मांस की दुकानों सहित विभिन्न सब्जी और फलों की दुकानों से प्रतिदिन 10 रुपये का कंजर्वेंसी सर्विस चार्ज लिया जायेगा। वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के बाजारों व वाणिज्यिक केंद्रों में कंजर्वेंसी वर्कर की तैनाती की जाएगी। एसएफ रोड, विधान रोड, हिलकार्ट रोड, बर्दवान रोड, निवेदिता रोड पर नाइट कंजरवेंसी सर्विस शुरू की गई है। सलिड वेस्ट मैनेजमेंट का एक टोटो भी दिया गया है।

ज्ञात हो कि पिछले महीने की 14 तारीख को सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड मिटींग में कंजर्वेंसी अधिकारियों और पार्षदों लेकर यह निर्णय लिया गया। अब कंजर्वेंसी सर्विस के लिए 10 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। शहरवासियों की लंबे समय से शिकायत है कि शहर में सड़कों पर इधर-उधर कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है। शहर के महत्वपूर्ण बाजारों में पहाड़ और डुआर्स के अलावा दूर दराज से लोग खरीदारी करने आते हैं।


इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने कूड़ा-कचरा को साफ करने के साथ ही कंजर्वेंसी को नये सिरे से सजाने करने की पहल की है। इस संबंध में सफाई विभाग के मेयर पार्षद माणिक दे ने कहा कि हमने बेहतर गुणवत्ता वाली सेवाएं देने के लिए कंजर्वेंसी सर्विस चार्ज बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *