सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल नमःशूद्र और शरणार्थी सेल ने केंद्र सरकार की वंचना के खिलाफ सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली है। आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से यह रैली शुरू हुई और शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए एयरव्यू मोड़ के पास जाकर संपन्न हुई। इस रैली में सिलीगुड़ी समेत विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में मतुआ और शरणार्थी समुदाय के लोग मौजूद थे। इसके अलावा तृणमूल नमःशूद्र और शरणार्थी सेल के राज्य अध्यक्ष रंजीत सरकार भी मौजूद थे।
इस संबंध में रंजीत सरकार ने कहा कि 2009 में केंद्र सरकार ने मतुआ और शरणार्थी समुदाय के लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए कानून पारित किया था। हालांकि अधिनियम अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अमित शाह प्रदेश की जनता को धोखा देने के लिए जनसभा से कह रहे हैं कि राज्य में सीएए लागू किया जाएगा।भाजपा सिर्फ झूठे वादे कर रही है। केंद्र सरकार राज्य की आम गरीब जनता को बेवकूफ बना रही है। हम इसकी कड़ी निंदा करते ।