सिलीगुड़ी, 16 जुलाई (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने महकमाशासक केे कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही महकमाशासक के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें भी रखी।
उन्होंने सभी स्कूल-कॉलेजों की फीस कम करने, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोलने की मांग की।
इस संबंध में एसएफआई दार्जिलिंग के जिलाध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल खुले हैं, सिर्फ शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कर स्कूल परिसर खोलने की मांग की गई है।
इस दौरान एसएफआई दार्जिलिंग जिला सचिव शंकर मजूमदार, जिलाध्यक्ष सागर शर्मा, जिला सचिव मंडली के सदस्य अभिजीत चंद, तन्मय चंद और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।