कैलाश कंदोई बने भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा के नए अध्यक्ष

 सिलीगुड़ी,12 मई (नि.सं.)। भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा की तरफ से रविवार को चर्च रोड स्थित एक होटल में वार्षिक आम सभा और स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई।


शाखा के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी उत्तर बंगाल आईजीपी सुधीर कुमार और बिहार की एक प्रमुख एनजीओ ‘सखी’ की सचिव सुमन सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त सचिव डॉ. बाल्मीकि कुमार के उपस्थिति रहें। इस दौरान भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा के द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता ने नए अध्यक्ष के रूप में कैलाश कंदोई को (2024-26 ) कार्यकाल का पदभार सौंपा। इसके साथ साथ मीना देवी अग्रवाल को सचिव, बाबूलाल नेमानी को कोषाध्यक्ष, ललित सितानी को उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में जयसिंह कुण्डलिया एवं मनोज शर्मा को सहसचिव के रूप में नियुक्त किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान शाखा सचिव ने पिछले कार्यकाल में हुए प्रोजेक्ट को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के बैनर तले शहर और आसपास के क्षेत्रों में अनेक सार्वजनिक आयोजनों में तुलसी पौधों का वितरण, अनेक स्थानों पर पौधारोपण के साथ-साथ अन्य अनेक सामाजिक किए गए। उन्होंने आगे बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में  रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय सिलीगुड़ी स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में सार्वजनिक महायज्ञ का प्रशंसनीय आयोजन किया गया था।


जिसमें 10000 से अधिक लोगों ने पुण्य आहुति दे कर एक सफल कार्यक्रम भागीदार बनाया गया था। इस कार्यक्रम में समाज के कई सदस्यों ने भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण करके संगठन के कार्यों को विस्तार देने के लिए अपना समर्पण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom