सिलीगुड़ी,16 मई (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए है। सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्य आज सिलीगुड़ी विधान मार्केट के ऑटो स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन किया।
सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने 62 साल से शहर के मुख्य बाजार विधान मार्केट को सरकार से वंचित करने, बाजार की स्थायी समस्याओं को दूर करने और हर दुकान के मालिकाना हक की मांग में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को कई बार चिट्ठी देने के बावजूद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस वजह से वे आज विरोध में शामिल हुए। बताया गया है कि उनका धरना प्रदर्शन अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा।
इस संबंध में सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि विधान मार्केट के व्यवसायियों के स्वामित्व की मांग को लेकर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को कई पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। अगर आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग लोग बृहद आंदोलन करेंंगे।
