सिलीगुड़ी,10 अप्रैल(नि.सं.)। डीवाईएफआई की पश्चिम बंगाल राज्य कमिटी 13 अप्रैल को उत्तरकन्या अभियान की शुरुआत करेगी। वाम युवा संगठन की सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने आज सिलीगुड़ी के अनिल विश्वास भवन में एक पत्रकार सम्मेनल की।
इस संबंध में मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि 100 दिन के काम का पैसा क्यों अटका हुआ है?शिक्षा में भ्रष्टाचार, मिड-डे मील में कटौती क्यों? साथ ही कई आरोपियों को लेकर डीवाईएफआई 13 अप्रैल को उत्तरकन्या अभियान आह्वान किया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से युवा संगठनों के सदस्य इस अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा मीनाक्षी मुखर्जी ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने उत्तरकन्या अभियान पर आधारित थीम सॉन्ग का उद्घाटन भी किया।
