सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में आशाकर्मी संगठन एक बार फिर सड़कों पर उतरी है। आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने एक पथसभा का आयोजन किया गया।
इसके बाद आशा कार्यकर्ताओं के वेतन वृद्धि, सरकारी मान्यता सहित कई मांगों को लेकर रैली के माध्यम से आशा कार्यकर्ता सिलीगुड़ी नगर निगम में पहुंची। वहां उन्होंने मेयर को एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है।