सिलीगुड़ी,10 अप्रैल(नि.सं.)। स्व-वेतन अवकाश, स्थायीकरण सहित कई मांगों के समर्थन में नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कंट्रक्चुअल वर्कर्स वेलफेयर फोरम आंदोलन में शामिल हो गया है। बताया गया है कि आज संगठन के सदस्यों ने अधीक्षक के आवास के सामने काफी देर तक प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को उठाया। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष प्रशांत सेनगुप्ता ने कहा हम विभिन्न सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। जल्द से जल्द स्व-वेतन अवकाश, सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं प्रदान और श्रमिकों को स्थायीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो वह भविष्य में कानूनी कार्रवाई करेंगे।
