सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कर्मचारियों ने एक पथसभा की है। आज कंचनजंघा स्टेडियम के पास बीएसएनएल के कार्यालय के सामने बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन(सिलीगुड़ी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच) द्वारा उक्त पथसभा का आयोजन किया गया।
उनका आरोप है कि केंद्र सरकार बीएसएनएल के निजीकरण करने की साजिश कर रही है। इस लिये उन्हें 4 जी सेवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। आरोप है कि अस्थायी कर्मचारियों को दीर्घकालिक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।इसके अलावा बीएसएनएल के कार्यकर्ताओं ने कई अन्य मांगों के समर्थन में यह पथसभा किया है। बताया गया है कि पूरे देश में उनका आंदोलन चल रहा है।