सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में पोराझार कावाखाली भूमि रक्षा कमिटी ने हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। आज हाशमी चौक में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में प्लैकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि तत्कालीन राज्य सरकार ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 2002 में पोराझार कावाखाली क्षेत्र के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था। बाद में सरकार बदलने के बाद किसानों को आश्वासन दिया गया कि उनका पुनर्वास किया जाएगा और अनिच्छुक किसानों को उनकी जमीन वापस मिल जाएगी। इसके बाद भी किसानों को उनकी जमीन वापस नहीं मिली।
आरोप है कि उक्त जमीन को निजी संस्था और प्रमोटरों को सौंप दी गई। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पोराझार के पीड़ित किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया।
आज पोराझार कावाखाली भूमि रक्षा कमिटी के सदस्य बासुदेव बसु ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के बाद यदि सामान्य रूप से जमीन वापस नहीं की गई और पुनर्वास नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के काम को रोक दिया जाएगा।