नक्सलबाड़ी,6 जून (नि.सं.)।100 दिनों के बकाया रूपये और सामानों की मूल्य वृद्धि सहित कई मांगों के समर्थन में हातिघिसा अंचल तृणमूल कांग्रेस ने विरोध रैली निकाली है। आज नक्सलबाड़ी हातिघिसा तृणमूल पार्टी कार्यालय से यह रैली निकाली गई जो विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की है।
नक्सलबाड़ी महकमा परिषद प्रत्याशी अरुण घोष ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रत्येक ब्लॉकों में 100 दिन के बकाया रुपये की मांग में विरोध रैली निकाली जा रही है।
