सिलीगुड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। एआईडीएसओ ने चार साल के डिग्री कोर्स को रद्द करने, लोकतांत्रिक छात्र परिषद चुनाव की घोषणा, शिक्षण से संबंधित सभी पहलुओं में लागत में कमी करने, कॉलेज के बुनियादी ढांचे का विकास और प्रोफेसरों की नियुक्ति, मातृभाषा में प्रश्न पत्र लिखना, निश्चित समय में सेमेस्टर, स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग में उत्तरबंग विश्वविद्यालय अभियान किया है।
एआईडीएसओ नेता और कार्यकर्ता एक रैली के माध्यम से उत्तरबंग विश्वविद्यालय पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रैली को गेट के सामने ही रोक दिया। पुलिस के बाधाओं के कारण एआईडीएसओ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही विश्वविद्यालय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के राज्य सचिव विश्वजीत राय ने कहा कि हमें रोका गया लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी सड़क पर आकर ज्ञापन लिया है। यह एक नैतिक जीत है। वहीं, कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. नूपुर दास का मानना है कि विश्वविद्यालय में राजनीति प्रवेश नहीं करेगी।