सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी में 12 जुलाई कमिटी ने एक जुलूस रैली निकाली है।
बताया गया है कि 12 जुलाई कमिटी के आह्वान पर पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी दार्जिलिंग जिला 12 जुलाई कमिटी की ओर से एक रैली निकाली गई। यह रैली कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से शुरू हुई, जो विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
