सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति ने शिक्षक दिवस पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग किया। इसके साथ ही 8,207 स्कूलों को बंद करने की साजिश, शिक्षक नियुक्ति, शिक्षकों एवं शिक्षण स्टाफ एवं शिक्षकों के प्रति अभद्र व्यवहार को रोकने हेतु कई मांगों को लेकर बाघाजतिन पार्क के सामने धरने में शामिल हुए। इस दिन धरना-प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगें रखीं।