सिलीगुड़ी, 18 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए दार्जिलिंग जिला भाकपा ने आरोप लगाया कि वर्तमान नगर प्रशासक बोर्ड इस संबंध में कोई आवश्यक पहल नहीं कर रहा है।
दार्जिलिंग जिला माकपा ने जल्द से जल्द चुनाव, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कड़े कदम, गरीबों को भत्तों का भुगतान, शहर का कचरा साफ करने और ट्रैफिक जाम समेत कई मांगों के समर्थन में नगर निगम के कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा। आज माकपा नेता शरदिंदु चक्रवर्ती के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।