सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला वाम मोर्चा ने शहर में जल्द से जल्द नगर निगम और महकमा परिषद चुनाव कराने की मांग और दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सिलीगुड़ी में एक महारैली का आयोजन किया है। यह महारैली किसान नेता और माकपा के पोलितब्यूरो के सदस्य हन्नान मुल्ला की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस मौके पर किसान नेता हन्नान मुल्ला ने कहा कि देश में किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र के खिलाफ आंदोलन कर सफल हुए हैं। उनके आंदोलन को 12 श्रमिक संगठनों ने उचित समर्थन दिया है। हालांकि भाजपा विरोधी संगठन जो अब अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे हैं उन्होंने आंदोलन के दौरान किसानों के पक्ष में खड़े होने की कोशिश नहीं की।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन अब केवल अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए किसानों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने आंदोलन में मारे गए किसानों के लिए मुआवजे की भी मांग की।