नक्सलबाड़ी,19 मई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के कलाबाड़ी जंगल से निकलकर 35 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से रिहायशी इलाके में ताडंव मचा रहे है। बताया गया है कि पानीघाटा वन विभाग अंतर्गत कलाबाड़ी जंगल में उक्त हाथियों का झुंड कई दिनों से है।
पिछले 2 दिन पहले हाथियों का झुंड नक्सलबाड़ी के झापुजोत में एक घर में तांडव चलाने के अलावा निरपानी इलाके में घुस गए थे। शनिवार को वे केस्टपुर में घुस गये और उत्पात मचाया। पानीघाटा रेंज के वन अधिकारियों ने हाथियों की आवाजाही पर निगरानी शुरू कर दी है ताकि उन्हें इलाके में प्रवेश करने और कोई नुकसान पहुंचाने से रोका जा सके।