सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगे वाला है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बाउल कलाकार स्वपन दत्त सिलीगुड़ी पहुंचे है। स्वपन दत्त पूर्व बर्दवान के रहने वाले हैं। वे शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिलों में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।दूसरे चरण में दार्जिलिंग और अन्य लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव है।
स्वपन दत्त जागरुकता का संदेश लेकर सिलीगुड़ी की सड़कों पर उतरे है ताकि मतदाता शांतिपूर्वक वोट डाल सकें।आज स्वपन दत्त ने सड़कों पर बाउल गीत के जरिए जागरूकता का संदेश दिया। उनका वक्तव्य है कि हर वोट कीमती है। अपना वोट खुद डालें।वोट बर्बाद न करे। वह घर-घर और सड़कों पर मतदान के महत्व को समझाने का काम कर रहे हैं। यह काम वह अपनी पहल पर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कर रहे हैं।
कलाकार स्वपन दत्ता ने कहा कि मैं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जागरूकता संदेश देने के लिए जिलों में भ्रमण कर रहा हूं। मुझे मतदाताओं से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं संदेश दे रहा हूं कि मतदाता सुबह जल्दी जाएं और शांति से वोट डालें। विभिन्न जगहों पर मतदान में धांधली और अशांति की शिकायतें सामने आईं। जिसके चलते कई लोगों ने मतदान करने से परहेज कर रहे है।कलाकार की यह अनोखी पहल उनमें मतदान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए है।