कालचीनी, 31 जनवरी (नि.सं.)। कालचीनी ब्लाॅक के भार्णाबाड़ी चाय बागान मेें कलर्वट निर्माण का कार्य शुरू हुआ। सूत्रों के अनुसार, बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव से कालचीनी ब्लाॅक के भार्णाबाड़ी चाय बागान का कलर्वट टूट गया था।
आज इस कलर्वट का पुनःनिर्माण का कार्य शुरू होने से इलाके के लोग काफी खुश है। अलीपुरद्वार जिला परिषद के तत्वावधान मेें बन रहे उक्त कलर्वट निर्माण कार्य का उद्घाटन कालचीनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष प्रभात मुखर्जी ने किया।
इस दौरान लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन असीम मजुमदार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कलर्वट टूटने के बाद इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बताया गया है कि इस कार्य के लिये करीब 26 लाख 78 हजार रूपये खर्च होगे।