अलीपुरद्वार,24 सितंबर(नि.सं.)। बोनस की मांग को लेकर चाय बागानों में श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग कर श्रमिक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
बताया गया है कि कालचीनी ब्लॉक के मेचपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने काम पर न आकर गेट मीटिंग में शामिल हुए है।मेचपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने कहा कि मेचपाड़ा चाय बागान डुआर्स के सबसे अच्छे चाय बागानों में से एक के रूप में जाना जाता है।
लेकिन बोनस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार मेचपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों 16 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। बाद में श्रमिकों को 15 प्रतिशत बोनस देने की बात कही गयी। इसके बाद श्रमिक आंदोलन में शामिल हुए। श्रमिकों ने कहा कि 16 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।