कालचीनी, 17 मई (नि.सं.)। कालचीनी ब्लाॅक के निमती इलाके में जंगली हाथी के हमले में घर क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार रविवार तड़के बक्सा जंगल से एक जंगली हाथी निकल कर निमती इलाके में घुस आया और इलाके की निवासी रानी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद घर में रखा सारा धान चट कर दिया।
रानी देवी ने कहा कि मैंने खेत से धान काटकर घर में रखे थे और हाथी ने आकर सारा धान खा लिया। लाॅकडाउन के दौरान हाथी के हमले से वे लोग समस्या में पड़ गये है। इलाकावासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग को इसकी जानकारी देने बाद भी वनकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है।