कलचीनी, 27 मई (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक के दलसिंहपारा के गोपाल बहादुर बस्ती में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पीड़त परिवार को वन विभाग की तरफ से 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।
दरअसल, 17 मई को दलसिंहपारा गोपाल बहादुर बस्ती इलाके में जंगली हाथी के हमले में क्षेत्र निवासी श्याम सरकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद उन्हें पहले लताबाड़ी अस्पताल और बाद में अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां18 मई की सुबह अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की जानकारी दी गई थी। आज सुबह वन विभाग के हैमिल्टनगंज रेंज अधिकारी अंकन नंदी, कालचीनी वन प्रमुख रोशन उरांव, दलसिंहपारा प्रधान सुजाता गोले मृतक के घर पहुंचे और पांच लाख रुपये का चेक परिजनों को सौंपा।