कालचीनी, 6 अगस्त (नि.सं.)। कालचीनी 3 नंबर चौपथी स्थित विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विशाल लामा ने कहा कि सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ जनसंपर्क बढ़ाने के लिये यह कार्यलय का उद्घाटन किया गया है।
इस कार्यालय में सभी की समस्याओं का समाधान होगा। वह पार्टी कार्यालय में रहते थे, लेकिन कई लोग वहां नहीं जाते थे। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय में रहेंगे।