अलीपुरद्वार, 30 अप्रैल (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लाॅक के रायमाटांग डिपो जंगल में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम आईताराम लामा (57) है। वह कालचीनी के भाटपाड़ा इलाके का निवासी था।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को आईताराम लामा रायमाटांग डिपो जंगल में मशरूम लाने के लिये गया था। तभी एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है।
गुरूवार सुबह आईताराम लामा को ढूंढने के बाद वन विभाग के पाना रेंज के वनकर्मियों ने रायमाटांग डिपो जंगल में उसका शव देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।
खबर मितले ही कालचीनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। वहीं, वन विभाग के पाना रेंज के रेंज ऑफिसर आशिष मंडल ने कहा कि बार-बार निषेध करने के बावजूद भी कुछ गांव वाले जंगल में प्रवेश कर रहेे है, जिसके चलते ऐसी दुर्घटनाएं घट रही है।