कालचीनी,16 मार्च (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के निमती इलाके में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह निमती इलाके में ईंटों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक पलटने से चार लोग ट्रक के नीचे दब गया। स्थानीय की मदद से दो लोगों को ट्रक के नीचे से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन ओर दो लोगों को ट्रक के नीचे से निकालने में असफल रहा।
इसके बाद आनन - फानन में इसकी सूचना कालचीनी थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाया।
इसके बाद ट्रक के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद बुरी तरह घायल दोनों लोगों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।