कालचीनी,29 मई (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक के संताली बस्ती इलाके में वन विभाग ने नींद की गोली दागकर बाइसन को काबू में किया। जिसके बाद बाइसन की मौत हो गई। वन विभाग के हैमिल्टनगंज रेंज ने बाइसन के शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए राजाभातखावा भेज दिया है।
बताया गया है कि रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे उक्त बाइसन संताली इलाके में घुस आया था। खबर मिलते ही वन विभाग के हैमिल्टनगंज और पाना रेंज के वनकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाइसन को काबू में करने के लिये नींद की गोली दागी जायेगी।
इसी के मद्देनजर बाइसन को नींद की गोली मार कर काबू किया गया। बाद में बाइसन की मौत हो गई।वन विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि बाइसन की मौत दौड़ने से हुई है। बाइसन का शव आज सुबह हैमिल्टनगंज रेंज लाया गया है।
