अलीपुरद्वार, 15 जनवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लाॅक के बीच चायबागान के 5 नंबर सेक्शन में वनविभाग द्वारा रखे गये पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह श्रमिकों ने पिंजरे में उक्त तेंदुए को देखा।
इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही नीलपाड़ा रेंज के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए को बरामद कर जलदापाड़ा में लेकर गये।