कालचीनी, 6 अक्टूबर (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा के सुभाषिनी इलाके में दशमी पूजा की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है। मृतक युवक का नाम सुभदीप पाल (27) है। वह कालचीनी ब्लॉक के निमती चौपाथी का रहने वाला था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार रात शुभदीप बाइक से निमती से मदारीहाट जा रहा था। हासीमारा के सुभाषिनी इलाके में एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सुभोदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सुभोदीप बरामद कर हासीमारा वायु सेना अस्पताल ले जाया गया। वहां से शुभदीप को उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।