अलीपुरद्वार, 25 जुलाई (नि.सं.)। वन विभाग ने कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत गंगुटिया चाय बागान में अभियान चलाकर करीब तीन लाख रुपये के साल और सागौन के लकड़ियां बरामद की है।
बताया गया है कि आज दोपहर को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग के पाना रेंज और पाना मोबाइल रेंज ने कालचीनी ब्लॉक के गंगुटिया चाय बागान में अभियान चलाया।
अभियान के दौरान साल के पेड़ के 13 लट्ठे और सागौन के पेड़ के 2 लट्ठे बरामद किये गये। वन विभाग के अनुसार करीब 80 सीएफटी लकड़ियां बरामद की गयी। बरामद लकड़ियों की बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपये है। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।