कालचीनी,23 मार्च (नि.सं.)। वन विभाग ने कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत डीमा चाय बागान से भारी मात्रा में अवैध लकड़ियां बरामद की है। गुप्त सूत्रों के आधार पर वन विभाग की पाना मोबाइल रेंज के वनकर्मियों ने डीमा चाय बागान इलाके में अभियान चलाया।
इस दौरान तस्कर तीन साइकिलों पर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। हालांकि, वन विभाग के आने की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद वनकर्मियों ने वहां से 30 सीएफटी लकड़ी बरामद की। बरामद लकड़ी को पाना रेंज लाया गया है। वन विभाग पूरी घटना की जांच कर रहा है।