सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (नि.सं.)। कल यानी शनिवार को कोजागरी लक्ष्मी पूजा है, जिसे लेकर सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि, मां लक्ष्मी की पूजा करने में मध्यम वर्ग के बंगालियों को काफी परेशानी हो रही है।
आम लोगों का कहना है कि पूजा बाजार में सामानों की कीमत आसमान छू रही है। पूजा बाजार में आने वाले लोगों का दावा है कि फल, फूल और सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं। लड्डू-मोआ से लेकर पूजा के लिए उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्रियां बाजार में रेडीमेड मिलती हैं। विभिन्न कठिनाइयों के कारण कई परिवार अब उन सभी चीजों को बाजार से खरीदते हैं। पूजा बाजार में आई गृहिणियों ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उन सामानों की कीमतें भी काफी बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि कीमत चाहे कितनी भी अधिक क्यों न हो उन्हें पूजा के लिए सभी चीजें खरीदनी ही पड़ती हैं।दूसरी ओर, व्यवसायी लोगों की मांग मानने को तैयार नहीं हैं। एक व्यवसायी ने कहा कि उनके पास नारियल के लड्डू, तिल के लड्डू 20 रुपये प्रति पैकेट से शुरू होता है। इस साल लड्डू की कीमत थोड़ी बढ़ी है। लोग सब कुछ खरीद रहे हैं।