इस्लामपुर,14 जून (नि.सं.)। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के तत्वावधान में आज एक रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज कालियागंज के दक्षिण आखानगर प्राथमिक विद्यालय में उक्त रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्व रक्तदान दिवस पर यह पहल की गई।
इस अवसर पर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, जिला प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गौरंगा चौहान, कालियागंज के विधायक तपन देवसिंह, नगर पालिका के प्रशासक कार्तिक चंद्र पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।