सिलीगुड़ी, 02 फरवरी (नि.सं.)। सेवक के पास कालीझोरा में सेवक- रम्फू टनल के कार्य में लगी मशीन को अज्ञात लोगों द्वारा जलाने की घटना रविवार को सामाने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार यह मशीन सुरंग संख्या 3 और 4 के निर्माण के लिए एजेंसी ITDC द्वारा लाई गई थी।
लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत वाली इस मशीन का इस्तेमाल सेवक-रम्फू के बीच रेलवे लाइन के निर्माण में किया जा रहा था। घटना के बाद उक्त एजेंसी द्वारा थाने में मामला दर्ज किया गया है।