काली मां की मूर्तियों की बढ़ी मांग, खिले राजगंज के कुम्हारों के चेहरे

राजगंज, 27 अक्टूबर (नि.सं.)।कोरोना महामारी के चलते पिछले एक साल से कुम्हारों को मुश्किल हालात में दिन गुजारने पड़ रहे हैं। लेकिन इस बार काली पूजा में पिछले साल के मुकाबले मूर्ती बनाने का ज्यादा आर्डर मिले है। इस लिये राजगंज के कुम्हार भानु पाल समेत अन्य कुम्हारों मेें लाभ की उम्मीद जगी है। मूर्ति की कीमत लागत से थोड़ी कम है, लेकिन बहुत सारे ऑडर मिलने से वे काफी खुश हैं।


राजगंज के कुम्हारों ने कहा कि पिछले साल कोरोना के लिए दुर्गा और कालीमूर्ति का ज्यादा आर्डर नहीं मिला था। इस साल दुर्गा पूजा में भी कुछ ऐसा ही हाल था। हालांकि,काली मां की मूर्ति बनाने के लिए काफी आर्डर मिला है। इसलिए वे बेहद खुश हैं।

राजगंज के फाटापुकुर इलाके के भानु पाल ने बताया कि उन्हें करीब 50 काली मूर्ति बनाने का आर्डर मिला है। कुछ और अग्रिम आर्डर मिलने की संभावना है। इस लिये वे काली पूजा में लाभ की उम्मीद कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *